पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की महिला नेता को ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को बीजेपी की महिला युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। बीजेपी की इस युवा महिला नेता की पहचान पामेला गोस्वामी और प्रबीर डे के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पामेला घोष को शुक्रवार को उनकी कार में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कोकीन लेकर जा रही थीं। उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्नाव केस : यूपी पुलिस ने दो लड़कों को किया गिरफ्तार
प्रबीर की गिरफ्तारी कोलकाता के अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से की गई है। जिस समय पामेला को गिरफ्तार किया गया उनकी कार में एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों को लंबे समय से पामेला पर ड्रग के लेनदेन में शामिल होने का शक था। पामेला अक्सर एक जगह रुकती थी जहां वह कोकीन का लेनदेन करती थी। पुलिस काफी समय से पामेला की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, जिसके बाद आज उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।