Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं को वह सभी अवसर मिले जिससे वह समाज में उन्नति कर सके : योगी

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है ।

नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान ,महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध हिंसा से रोकथाम के लिए अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जायेगा । अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को उर्जा प्रदान करेगी।

आज यहां एनआईसी मे वीडियो कांसफरेंसिंग के माध्यम से अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधियो से बातचीत मे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि महिलाओं को वह सभी सुविधायें और अवसर मिले जिससे वह अपने जीवन में और समाज में उन्नति कर सकें।

उन्होने जिले के नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष रूपम मिश्रा तथा कप्तानगंज ब्लाक के नकटी देवी बुजुर्ग ग्राम की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्मान एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की ।

आईआईटी दिल्ली, सीआरपीएफ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया करार

उन्होंने रूपम मिश्रा के प्रति उनके पति पुष्कर मिश्रा के आकस्मिक मृत्यु पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की तो दूसरी ओर नकटी देवी बुजुर्ग की ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी ।

उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड-19 से रोकथाम एवं बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में वह चुनौतियों का सामना करते हुए बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अपने वार्ड मेंबरों के साथ उनके वार्ड का भ्रमण करें तथा वहां की समस्याओं को निराकरण करें। जब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है वह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें तथा स्वच्छता अपनाएं।

मरी बेटी को जिंदा देख फफक कर रो पड़ा पिता, बोले- ‘ मेरे लिए मर चुकी है’

नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि वह महिला सुरक्षा, सम्मान के लिए सार्वजनिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, अमृत योजना के तहत पार्कों का निर्माण एवं शासन द्वारा निर्देशित अन्य विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करा रही हैं। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत चयन करके उनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

ग्राम प्रधान वर्षा सिंह ने मुख्यमंत्री के पूछने पर बताया कि 2015 से ग्राम प्रधान हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए गांव में शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि महिलाएं खुले में शौच के लिए ना जाएं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया है। वर्तमान में उनके द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चों का ड्रेस तैयार किया जा रहा है। उनके गांव में पंचायत भवन भी है।वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा महिला सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन प्रदेश के महिला ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, एवं अन्य महिला जनप्रतिनिधियों से मुखातिब हुए ।

Exit mobile version