Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला आयोग डायरेक्टर अनुराग केस मामले में हुआ सख्त , पायल घोष से मांगी लिखित शिकायत

महिला आयोग National Women's Commission

महिला आयोग

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पायल घोष ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है । उन्होंने अपने ट्वीट में पीएमओ को टैग किया है। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पायल घोष को लिखित शिकायत देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि वह इसे मामले को पुलिस तक लेकर जाएंगी और उन्हें न्याय दिलवाएंगी।

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष के इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

अनुराग कश्यप ने बताया- ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए रणवीर सिंह को करना चाहते थे कास्ट

इस पर अब अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतज़ार है।

क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं । मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।

अनुराग कश्यप ने कहा कि बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं,अगर वह जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है। वो भी क़बूलता हूं । चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या।

मैं इस तरह का व्यवहार न तो कभी करता हूं न तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके वीडियों में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार ।आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी ।

या कोई भी प्रेमिका या वह बहुत सारी अभिनेत्रियां, जिनके साथ मैंने काम किया है, या वह पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं , या वह सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच।

 

 

Exit mobile version