Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऊर्जा मंत्री बोले- किसानों का 50 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने पर चरणबद्ध तरीके से हो रहा काम

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। किसानों का 50 प्रतिशत बिजली बिल माफ करने पर चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। किसानों को सिंचाई देने की बेहतर व्यवस्था योगी सरकार (Yogi Government) में हुई है। इतनी भीषण गर्मी में बिजली की सबसे ज्यादा आपूर्ति करने के ऐतिहासिक काम में बिजली कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। ये बातें कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने कही।

कैबिनेट मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि एक रोड मैप के जरिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन बिलीयन डॉलर बनाने की राह पर चल रही हैं। आने वाले पांच सालों में इस दिशा में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि सभी बड़ी और महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया जाएगा। किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में भी काम हो रहा है। हमारे नगर स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक हो इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। नगरों का जीवन श्रेष्ठ बनाने का काम हो रहे हैं। इसमें बस स्टेशन, स्कूल, अस्पताल, मेडिकल कालेज को बेहतर बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में पिछले तीन महीने में अभूतपूर्व काम हुआ है और आने वाले पांच साल में इस राज्य को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में विकसित करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ऐसे उपभोक्ता थे, जिन्होंने कभी बिजली का बिल नहीं दिया और ऐसे करीब 12 लाख उपभोक्ताओं से बिल जमा करवाने का काम किया गया है।

एके शर्मा ने गिनाईं 100 दिन के कार्यों की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि इस साल गर्मी लंबी पड़ी है और बिजली की खपत भी बढ़ गई। बिजली की मांग बढ़ी और इसकी आपूर्ति भी ज्यादा करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ बिजली का उत्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 36 प्रतिशत बिजली का ज्यादा उत्पादन कर उपभोक्ताओं को सप्लाई किया है। वही, ऊर्जा उत्पादन करने की इकाइयों की उत्पादन क्षमता पिछले साल 66 प्रतिशत थी, इस बार 80 प्रतिशत बढ़ गई।

Exit mobile version