देहरादून। स्वामित्व कार्ड बनाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रदेश में अब ड्रोन टीम की संख्या दोगुनी करने पर सहमति बन गई है। सर्वे ऑफ इंडिया इस काम को सभी 11 राज्यों में तेज करने की तैयारी में है और इसके लिए जर्मनी से 100 ड्रोन खरीदने की तैयारी है। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में स्वामित्व कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इस येेजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है ड्रोन के जरिये गांव का डिजीटल मैप या नक्शा तैयार करना।
America : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप
इसी को देखते हुए इस का काम के लिए परियोजना में सर्वे ऑफ इंडिया को जोड़ा गया। सर्वे और इंडिया के साथ मुसीबत यह है कि ड्रोन टीमों की संख्या सीमित है। उत्तराखंड में ही सर्वे की मात्र पांच ठीम काम कर रही हैं जबकि मार्च 2021 तक 4800 गांवों का सर्वे होना है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। अभी तक यह परियोजना हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में ही लागू थी। अब यह योजना देहरादून जिले में भी लागू कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर फरदीन खान ने अब तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात
इसी को देखते हुए अब सर्वे ऑफ इंडिया उत्तराखंड में सर्वे टीमों की संख्या दोगुनी करने पर भी सहमत हो गया है। बृहस्पतिवार को सर्वे ऑफ इंडिया, केंद्रीय पंचायत सचिव और प्रदेश के राजस्व तथा पंचायतराज अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह सहमति बनी। बताया गया कि सर्वे विभाग 100 नए ड्रोन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसका उपयोग स्वामित्व योजना वाले 11 राज्यों में सर्वे के लिए किया जाएगा।