लखनऊ। पारा इलाके में निर्माणाधीन मकान में मजदूर का शव कपड़े के फंदे से लटकता मिला है। पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी पारा के मुताबिक मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला 25 वर्षी रामयण साहू सिंधी कालोनी में किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी लता भी मजदूरी करती है। शनिवार सुबह पति-पत्नी निर्माणाधीन मकान में काम करने गए थे।
लिव इन रिलेशन में रह रहे बीडीएस छात्र ने की आत्महत्या, इस दिन होनी थी शादी
कुछ ही देर बाद रामायण का शव निर्माणाधीन मकान के कमरे में लगे हक के सहारे स्टॉल के फंदे से लटकता मिला। शव देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पत्नी लता ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी।
बीटेक छात्रा ने लगाई फांसी, परिवार में हुई कहासुनी से थी डिप्रेस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को स्पष्टï करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।








