श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को गर्भगृह स्थल पर नवग्रह के पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूम पूजन में पूजित शिलाओं के साथ चांदी के कलश को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि में पूजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, ट्रस्ट के सदस्य एवं निर्मोही अखाड़ा के महंत व स्वामी दिनेंद्र दास, ट्रस्ट सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था एलएंडटी, टीसीई और बालाजी टकसन कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यूपी में कोरोना के 9391 नए केस, रिकवरी दर बढ़कर हुई 89.8 प्रतिशत
उल्लेखनीय है कि, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में इस समय 300 एमएम की दो लेयर बिछाई जा चुकी हैं। और आगे का कार्य किए जाने के लिए आज पूजन किया गया।
इस कार्य को तेज गति से बारिश के पहले किया जा सके इसके लिए परिसर में बड़ी मात्रा में वर्कर व मशीनों को लगाया गया है।