नई दिल्ली| बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने बुधवार को सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट और एसीपी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी एनडीए एनए के फाइनल नतीजे जारी होने के बाद मार्क्स किए गए जारी
आपको बता दें कि बिहार पुलिस में दारोगा व सार्जेंट के अलावा सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के समय उन्हें अपने हॉल टिकट लेकर जाने होंगे, बिना हॉल टिकट वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा।
यूजीसी ने पहले साल के बैच का 2020-21 एकेडमिक ईयर की गाइडलाइंस की जारी
इस भर्ती प्रक्रिया से 2446 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि इस लिखित परीक्षा को कोरोना के चलते दो बार टाला गया था। संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी में जारी किया गया था।