Xiaomi ने इस साल की दूसरी तिमाही में टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज Apple को पछाड़ दिया है। जिसके बाद अब शाओमी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। कैनालिस ( Canalys) रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइनीज कंपनी शाओमी के शिपमेंट में 83 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखा गया है।
स्मार्टफोन शिपमेंट की बात करें तो यह पहली बार है जब Xiaomi ग्लोबल लेवल पर टॉप-2 पर पहुंची है। आपको बता दें कि इससे पहले टॉप दो पोजिशन पर सैमसंग और ऐप्पल का कब्ज़ा रहा है।
Jio के इन प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel-Vi ने लॉन्च किए शानदार डेटा प्लान
हुवावे ने हालांकि, कुछ समय के लिए ऐपल को पछाड़कर दूसरी पोजिशन पर कब्जा किया था, लेकिन इसके तुरंत बाद कंपनी को अमेरिका में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुवावे हाई-ऐंड प्रीमियम फोन मार्केट से बाहर हो गई।
Canalys Research के अनुसार, samsung इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ग्लोबल स्तर पर दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनी। वहीं Xiaomi अपनी बाजार हिस्सेदारी को 17 प्रतिशत तक बढ़ाने में सफल रहा। इस लिस्ट Apple 14 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहा। स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में ओप्पो और वीवो 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
WhatsApp के इतने लाख यूजर्स का अकाउंट हुआ बैन, जानें पूरा मामला
कैनालिस के रिसर्च मैनेजर बेन स्टैंटन का कहना है कि Xiaomi का औसत बिक्री मूल्य (average selling price) सैमसंग और ऐप्पल की तुलना में क्रमशः 40% और 75% सस्ता है। इसलिए, कंपनी अपने हाई एंड डिवाइसेस जैसे कि Mi 11 अल्ट्रा के लिए सेल्स बढ़ाने में कामयाब रही।
अब देखना यह है कि शाओमी अपने ओप्पो और वीवो जैसे प्रतिद्वन्दियों से किस तरह अपनी जगह को बचाने में कामयाब रहती है। क्योंकि ओप्पो और वीवो भी अफॉर्डेबल दाम में हाई-ऐंड स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही हैं।