Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Xiaomi Mi 11 को यूजर्स ने दिया ढ़ेर सारा प्यार, 30 लाख यूनिट्स से ज्यादा की सेल

Xiaomi Mi 11 users get a lot of love, sale of more than 3 million units

Xiaomi Mi 11 users get a lot of love, sale of more than 3 million units

Xiaomi Mi 11 सीरीज को यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कुछ दिन पहले लॉन्च हुए इस सीरीज के स्मार्टफोन्स ने दुनियाभर में कमाल की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि उसने दुनियाभर में Mi 11 सीरीज के 30 लाख यूनिट्स के ज्यादा की सेल कर ली है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन- Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि Mi 11 सीरीज के हैंडसेट्स चीन में बेस्ट सेलिंग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन बनकर उभरे हैं। Mi 11 सीरीज के जिन स्मार्टफोन ने शानदार बिक्री की है उनकी कीमत 4000 युआन से 6000 युआन (करीब 45,300 रुपये से 68,000 रुपये) के बीच है।

Mi सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशनइस सीरीज के स्मार्टफोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट दिया गया है। तीनों स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है और ये पतले बेजल्स के साथ आते हैं। डिवासेज में बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

CM योगी कल झांसी में लेंगे स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा, कोविड सेंटर का करेंगे निरीक्षण

Mi 11 सीरीज  के स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें स्नैपड्रैगन 888  चिपसेट दिया गया है। इस सीरीज के डिवाइस में शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। Mi 11 के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है।

वहीं, Mi 11 प्रो में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। बात अगर इस सीरीज के टॉप-एंड वेरियंट यानी Mi 11 अल्ट्रा की करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए तीनों डिवाइसेज में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो बेस वेरियंट में 55 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, प्रो और अल्ट्रा वेरियंट में कंपनी 67 वॉट के वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Exit mobile version