कानपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कानपुर में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में यादव समाज से एकजुट होकर मौजूदा चुनौतियों से निपटने की अपील की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह विचार पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सुखराम सिंह (Chaudhary Sukhram) ने रखें।
प्रादेशिक यादव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखराम सिंह (Chaudhary Sukhram Singh) ने कहा कि मौजूदा समय में यादव समाज के आगे कई गंभीर चुनौतियां हैं लेकिन यह खास बात है कि यादव समाज स्वयं इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। जरूरत है पूरे यादव समाज को एक मंच पर एकजुट होने की । उन्होंने कहा कि नई प्रदेश कार्यकारिणी को मेरा पूरा आशिर्वाद है और मुझे उम्मीद है कि वह नई ऊर्जा के साथ नया मुकाम हासिल करेगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी ने कहा कि यादव समाज के युवा वर्ग का जोश और समाज के बुजुर्गों का अनुभव ही समाज को मिलकर आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यादवों का संघर्षों का इतिहास रहा है।
पूर्व विधायक, चौधरी जगराम सिंह यादव ने गोविंद बल्लभ पंत सरकार के एक विधायक से लेकर यादव समाज की वर्तमान राजनीतिक ताकत की चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यादव समाज की ताकत संघर्ष और मेहनत के बल पर बढ़ी है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने कहा कि यादव समाज आपसी सद्भाव एवं परस्पर प्रेम की भावना से ही आगे बढ़ रहा है। हमें हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा यादव ने सम्मेलन में महिलाओ की कम संख्या को देखते हुए अपील की कि महिलाओं को भी समाज के कार्यक्रमों में आगे लाएं।
यादव महासभा के प्रदेश महासचिव मीडिया अनुराग यादव ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर लखनऊ में शीघ्र ही यादव समाज का एक नया मीडिया चैनल प्रारंभ होगा। जिसका प्रदेश के सभी क्षेत्रों से समाज के लोग ही प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर जी पी यादव विशेष सलाहकार यादव महासभा, सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगनायक सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, उपाध्यक्ष राजाराम यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव , उपाध्यक्ष रामकरन यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के प्रदेश के प्रमुख महासचिव अशोक यादव ने किया।
कानपुर में एक निजी होटल में आयोजित यादव समाज के प्रादेशिक सम्मेलन एवं मनोनयन पत्र वितरण समारोह में भारी संख्या में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के नए प्रतीक चिन्ह का भी विमोचन किया गया। सम्मेलन का समापन समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव के निधन और पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रजीत यादव की धर्मपत्नी के निधन पर 2 मिनट की शोक श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुआ।