सामान्य तौर पर आम लोगों के बीच एक्ट्रेसेस को लेकर यह धारणा होती है कि उनकी स्किन से लेकर लुक्स तक सब परफेक्ट हैं और उन्हें बाकियों की तरह किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि अब वक्त बदल रहा है।
कई एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात भी रखती हैं कि खुद की कमियों के साथ स्वीकार करना जरूरी है। यामी गौतम ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि उन्हें स्किन की एक लाइलाज बीमारी है जिससे वह कई सालों से जूझ रही हैं।
यामी ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि अब वह इसे और नहीं छुपाएंगी और इसे खुद स्वीकार करेंगी। दरअसल यामी ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कीं।
वह लिखती हैं कि ‘मैंने हाल ही में कुछ तस्वीरों के लिए शॉट दिए और जब वो पोस्ट प्रोडक्शन (जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है) के लिए जाने वाली थीं, जिससे मेरी स्किन कंडीशन केराटोसिस पिलारिस को छुपाया जा सके, मैंने सोचा, हे यामी तुम इस तथ्य को क्यों नहीं मानती और इसके साथ तुम ठीक हो, इसे स्वीकर करो। बस जाने दो…(हां मैं अपने आप से जोर-जोर से बात करती हूं।)’
आर्यन के सपोर्ट में आईं सुजैन खान, बोलीं- गलत वक्त पर गलत जगह पर था
‘जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता, यह एक स्किन कंडीशन है जिससे आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। मैं वादा करती हं कि वे आपका दिमाग खराब नहीं करते जितनी आपकी पड़ोस वाली आंटी करती हैं। मेरे टीनएज के दौरान यह मेरी स्किन पर हुआ और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है।‘
यामी आगे कहती हैं, ‘मैंने कई सालों इसे बर्दाश्त किया और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी “कमियों” को दिल से स्वीकार किया। मैंने आपके साथ अपनी सच्चाई को शेयर करने का साहस किया।‘
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम पिछली बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आईं। इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा उनके पास ‘दसवीं’ और ‘अ थर्सडे’ है।