नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) आज अपना नामांकन भरेंगे। यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शरद पवार, अखिलेश यादव, जैसे कई बड़े नेता शामिल होंगे।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के. टी। रामाराव भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के भी नामांकन में शामिल होने की उम्मीद है।
यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) 27 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने लिए वोट मांगने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे।
योगनगरी में हैवानियत, मां और 6 साल की मासूम का चलती कार में गैंगरेप
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।