उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं। करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर गए हैं। बताया जा रहा है कि केशव मौर्य के घर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कृष्ण गोपाल पहले से मौजूद हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी के सदस्यों का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पर लंच का कार्यक्रम है। इस लंच में आरएसएस के कृष्ण गोपाल भी मौजूद हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी अचानक केशव प्रसाद मौर्य के घर पर पहुंच गए हैं। साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री योगी का केशव मौर्य के घर जाना बड़ी घटना है।
गौरतलब है कि सीएम योगी का आवास 5 कालीदास मार्ग पर स्थित है। वहीं, डिप्टी सीएम मौर्य एक आवास छोड़कर रहते हैं। सीएम पहली बार उनके घर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का एक कारण था केशव मौर्य के बेटे की शादी।
राम मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले पांच ठग गिरफ्तार
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मनमुटाव की खबरें कई बार आ चुकी हैं। यह पूरा मामला दिल्ली दरबार में भी पहुंचा था। पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी हाईकमान यूपी चुनाव को लेकर सजग हो गया और नाराज नेताओं के साथ सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश शुरू हुई।