Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणि उद्यान का किया भ्रमण

गोरखपुर। लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कीर्तिमान रचने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पशुओं के प्रति स्नेह भाव भी जग जाहिर है और शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से लेकर चिड़ियाघर तक पशुओं के प्रति उनका प्रेमभाव उमड़ता रहा।

चिड़ियाघर के कर्मचारी उस समय भाव आज विभोर हो उठे जब मुख्यमंत्री की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे ‘हर’ और ‘गौरी’ अपने बाड़े में काफी दूर से उनके पास तक चले आए। मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उन्हें केला खिलाया। चिड़ियाघर का भ्रमण कर योगी ने बब्बर शेर, भालू व हिरन आदि को भी देखा।

होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए योगी (Yogi Adityanath) ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान ( Shaheed Ashfaqullah Khan Zoological Park) का भ्रमण किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को इस चिड़ियाघर की सौगात 27 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री के ही हाथों मिली थी। अपने हाथों लोकार्पित प्राणी उद्यान को करीब सालभर बाद देख मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न और रोमांचित नजर आ रहे थे।

योगी से मिलने जयपुर से पैदल गोरखपुर पहुंचे मामचंद

भ्रमण के दौरान उन्होंने हर और गौरी नामक गैंडों की जोड़ी, भालू, बब्बर शेर आदि वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर उन्हें देखा और उनके लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान सीएम इन बाड़ों पर जानवरों को प्यार से पुकारते भी रहे। साथ मे मौजूद लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला पल तब आया जब असम से हाल में लाए गए गैंडों की जोड़ी हर व गौरी को मुख्यमंत्री ने आवाज दी। योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन पांच मिनट तक दोनों को उनके नाम से पुकारा। दोनों उनकी आवाज सुन कान भी हिलाते। दोनों बाड़े में काफी दूर थे लेकिन मुख्यमंत्री की पुकार पर बाड़ा में बनाए मोठ से होते हुए मुख्यमंत्री के करीब चले आए।

मुख्यमंत्री ने ने पहले गौरी को केला अपने हाथों से खिलाया तब तक हर भी उनके करीब आ गया। मानो कह रहा हो कि मुझे भी खिलाइए। उनके समीप तक भागे चले आए।

 स्कूल खुलने पर शहीद अशफाकउल्ला खां चिड़ियाघर देखने आएंगे परिषदीय छात्र

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा बैटरी से संचालित प्राणी उद्यान की गोल्फ कार से प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। उनका काफिला पहले स्लाथ बियर के बाड़ा के समक्ष रुका। उसके बाद वे चीतल के बाड़ा में उनका झुंड देख कर रुक गए। यहां उतर कर वे काला हिरण के बाड़ा पर भी उतरे। उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहनए पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। उनकी उत्सुकता शांत कर रहे थे। उसके बाद मुख्यमंत्री ने गैंड़े के बाड़ा पर पहुंचे। उसके निकट उन्होंने पीपल के वृक्ष का पौध लगा उन्होंने रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

ठसके बाद योगी आदित्यनाथ तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतर गए। यहां उन्होंने तेंदुए नारद को आवाज लगाई। उसके बाड़ा पर कुछ मिनट रुके। उसके बाद बाघ के बाड़ा में अमर को नजर भर कर देखा। उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव दिख रहे थे। पैदल ही सीएम योगी आदित्यनाथ शेर के बाड़ा में पटौदी के निकट आए। पटौदी की दहाड़ ने उन्हें रोमांचित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जग जाहिर है। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर छह वर्षीय कार्तिक पाण्डेय उर्फ काशी पर पड़ी। गैंडे के बाड़ा पर जब हर और गौरी को आवाज दे रहे थेए उन्होंने कार्तिक को भी अपने पास बुला लिया। पूछे कि तुम फोटो खिंचाने आए हो, काशी ने कहा कि हां। उन्होंने कार्तिक का नाम उसकी बहन का नाम और किस कक्षा में पढ़ते हो। कार्तिक उनके सवाल का जवाब दे रहा था।

Exit mobile version