लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सकों से उपचार के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की केस हिस्ट्री तैयार कर शोध किये जाने अपील करते हुए कहा कि इससे उपचार की कारगर विधि को विकसित करने में मदद मिलेगी।
श्री योगी ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का उत्तर प्रदेश में सफल उपचार किया गया है।
सीएम योगी बोले-अब यूपी के सभी जिलों में होगा एंटीजेन टेस्ट
क्रिटिकल अवस्था के मरीजों का भी सफलता पूर्वक इलाज हुआ है। रोग मुक्त हुए ऐसे सभी मरीजों की केस हिस्ट्री के अध्ययन पर बल देते हुए उन्होंने चिकित्सकों से अपील की है कि वे इस सम्बन्ध में और अधिक शोध करें। इससे उपचार की कारगर विधि को विकसित करने में मदद मिलेगी।
उन्हाेंने कहा कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जाय। सर्वे की कार्रवाई के दौरान घर-घर की जाने वाली मेडिकल स्क्रीनिंग में जो लोग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें उनकी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग द्वारा जांच की जाए।
संक्रमण की पुष्टि होने पर उपचार के लिये कोविड चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए।