लखनऊ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए बस दुर्घटना (Bus Accident) में लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के धार में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
मध्य प्रदेश के धार में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना हृदय विदारक है।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2022
रेलिंग तोड़कर नर्मदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 12 शव निकाले गए
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले की सीमा पर धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत खलघाट के पास सोमवार सुबह यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए उफनाई नर्मदा नदी में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस राहत और बचाव दल के साथ पहुंची। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कुछ यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।