Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख, परिजनों को 10 लाख की मदद की घोषणा

योगी-पत्रकार

योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में सोमवार रात दुस्साहिक वारदात में मारे गये निजी न्यूज चैनल के पत्रकार के परिजनो को राज्य सरकार दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। श्री योगी ने हमले की वारदात में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं।

बलिया : सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या

गौरतलब है कि एक निजी राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार रतन सिंह (42) को रसड़ा फेफना मार्ग पर स्थित गांव में उस समय गोली मार दी गयी जब वह अपने पुराने मकान पर गये थे। थाने से महज आधा किमी की दूरी पर घटित इस दुस्साहिक वारदात में श्री सिंह ने जानलेवा हमले से बचने के लिये दौड़ लगायी लेकिन बदमाशों ने पीछा करने के बाद उनके सिर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

बलिया : पत्रकार रतन सिंह के 6 हत्यारोपी गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

पुलिस सूत्राें ने बताया कि घटना के पीछे पाटीदारों से विवाद का पता चला है। इस मामले मेे अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version