Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुयी है।

श्री लल्लू ने बुधवार को कहा कि लखीमपुर खीरी में आनलाइन फार्म भरने गयी छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने योगी सरकार के रामराज्य की कलई खोल कर रख दी है। प्रदेश की नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप, हत्या और महिलाओं के साथ हो रही दरिन्दगी की घटनाये इसकी गवाह है। वास्तव में यूपी बलात्कारियों और अपराधियों का हब बन चुका है।

लद्दाख में अग्रिम मोर्चे तक जाने वाली 290 किमी लंबी सड़क बना रहा भारत

उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और प्रदेश बलात्कारियेां का अड्डा बन चुका है। महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के मामले योगी सरकार टाॅप पर हैं। पिछले दिनों लखीमपुर में ही एक अबोध बच्ची के साथ दर्दनाक गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या हुई थी, जिसकी स्याही अभी सूख ही नहीं पायी थी कि लखीमपुर में फिर एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों आजमगढ़, गोरखपुर, सीतापुर और जालौन में हुई वीभत्स घटना में योगी सरकार ने पूरी तत्परता के साथ अपराधियों के साथ कार्यवाही नहीं की और उन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जिसका दुष्परिणाम है कि लखीमपुर मे एक छात्रा के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह विफल है।

पति की कोविड-19 से मौत के बाद महिला ने दिव्यांग बेटे की हत्या कर की आत्महत्या

उन्होने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यही कारण है कि इस महामारी की भयावहता को देखते हुए उच्च न्यायालय को भी संज्ञान लेना पड़ा और प्रदेश के मुख्य सचिव को आड़े हाथों लेते हुए कोरोना के रोकथाम की कार्ययोजना तलब की है।

श्री लल्लू ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्होने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल है। क्या तथाकथित ‘‘योगी माॅडल’’ की यही सच्चाई है। मुख्यमंत्री मौन धारण किए हुए हैं। सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियां सुरक्षित क्यों नहीं है।

Exit mobile version