केन्द्र की मोदी सरकार के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में 12 रुपये तक की गिरावट से आमजन को राहत मिली है। पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी होने से जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं पेट्रोल पम्प मालिकों के चेहरे पर मायूशी छा गई है।
गौरतलब है कि केंद्र के निर्णय के बाद यूपी सरकार ने पेट्रोल के दाम में 7 रुपये और डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद अब यूपी के लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए प्रति लीटर 12 रुपये कम देने होंगे। और नई दरें आज यानी गुरुवार से ही लागू हो जाएंगी।
दीपावली से पहले की घोषणा, जो बीती आधी रात के आसपास हुई थी, यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। पेट्रोल की कीमतें बुधवार को उत्तर प्रदेश में 106.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर को छू गई थीं। गुरुवार से पेट्रोल 94.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,’आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है। यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’
विधानसभा चुनाव-2022: मुख्यमंत्री योगी ने तय की चुनावी लाइन, विपक्ष में बढ़ी बेचैनी
दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने लोगों को दीप उत्सव की शुभकामनाएं दिया और साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम को कम कराने के लिए सरकार को धन्यवाद भी किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, पूर्व मंत्रियों, प्रदेश सरकार के वर्तमान मंत्रियों, विधायकों ने जनमानस को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। हिन्दू परिवारों के अलावा कुछ मुस्लिम चेहरे और संगठन भी सीधे तौर एक दूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए दिखे।
प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विभाग की देखरेख में करोड़ों रुपयों की मिठाईयां बिक गयी। मिठाईयों की तरह ही बम-पटाखों ने भी दीपावली की अपराह्न काल तक करोड़ों रुपयों का कारोबार कर लिया था।
कानपुर में बेकाबू हुआ जीका वायरस, 56 नये मरीजों के साथ आकंड़ा पहुंचा 92
दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव पर्व पर भी प्रदेशवासियों की नजर बनी रही। जिस वक्त अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन चल रहा था, उस वक्त लखनऊ समेत प्रदेशभर में उन्हें सुनने वालों की संख्या में करोड़ों में रही।
उत्तर प्रदेश में दीपावली के शुभ अवसर पर उप्र पुलिस ने भी जनपदों में अपनी भूमिका का निर्वहन किया और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के प्रयास में जुटी रही। उप्र पुलिस ने दुर्घटना में चोटील लोगों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया।