बस्ती/सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP) सभी वर्गों के लिए बिना भेदभाव के विकास कार्य किया है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम कर देश व प्रदेश में सरकार को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया है। विपक्ष की जमानत पूरी तरह से 4 चरणों में हुए चुनाव में जब्त हो गई है।
आज बस्ती तथा सिद्धार्थनगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है और सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश को बांटने में लगे हुए हैं। योगी सरकार ने गुंडों, माफियों का सफाया कर प्रदेश को भय मुक्त बनाया है।
हमें गर्व है कि हम भाजपा वाले सांप्रदायिक हैं, हम हिन्दू हैं : स्वतंत्र देव
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में मंदिर बन रहा है। धार्मिक स्थानों का विकास हो रहा है तो कांग्रेसी भाजपा नेताओं पर सांप्रदायिक होने के आरोप लगा रहे हैं। ऐसा है तो मैं भी सांप्रदायिक हूं, कांग्रेस की सरकारों ने देश की आजादी में भाग लेने वालों को भूलकर अपने परिवार के सदस्यों को ही याद रखा, जब चुनाव नजदीक आता है तब कांग्रेस के लोग घर से बाहर निकलते हैं लेकिन जनता इस बार इनको सबक सिखाने के लिए तैयार है।
करहल में ‘कराह’ रहे अखिलेश, प्रचंड बहुमत से बन रही है हमारी सरकार : स्वतंत्र देव
समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी है । अखिलेश यादव ने कोरोना के टीके को भाजपा का टीका बताकर लोगों को गुमराह किया और फिर बाद में स्वयं पिता-पुत्र ने टीके को लगवा लिया है। 10 तारीख के बाद जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेंगे तो बचे हुए गुंडों का 24 घंटे के अंदर सफाया होगा । उन्हें ठीक करने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने 15 करोड़ लोगों के घरों में भोजन की व्यवस्था कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के दर्द को समझते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए, इसलिए सभी किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों के हित में कार्य किया है।
लक्ष्मी हाथी-साइकिल पर बैठकर नहीं आती, कमल पर बैठकर आती है : स्वतंत्र देव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में ऐसे ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं जो आज तक किसी ने सोचा तक नहीं था सभी ऐतिहासिक कार्यों से देश विकास की ओर निरंतर अग्रसर है, विरोधी तो विरोध करेंगे ही लेकिन 10 मार्च को विरोधी परास्त हो जाएंगे।
इस मौके पर बस्ती के चुनावी जनसभा में कप्तानगंज से भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश शुक्ला तथा सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।