Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार प्रदेश के गांवों में खोलेगी 1.80 लाख सीएससी

CSC

CSC

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) लोगों तक सभी सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है।

प्रदेश सरकार गांवों 1.80 लाख कामन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने जा रही है। इससे 4.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध होंगे।

योगी सरकार (Yogi Government) अगले पांच वर्षों में प्रदेश में सभी परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना चाहती है। साथ ही सरकार की मंशा है कि लोगों को सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़े और सभी सुविधाएं लोगों को घर के पास उपलब्ध हों।

जल शक्ति मंत्री को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए विधान परिषद के नेता सदन

इसी को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) की अगले पासं वर्षों में गांवों में 1.80 लाख सीएससी खोलने की योजना है। इसके जरिए 4.50 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। सरकार की योजना हर ग्राम पंचायत में कम से कम दो सीएससी खोलने की योजना है।

सीएससी (CSC) में सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं का लाभ ग्रामीण प्राप्त कर सकते हैं। सीएससी (CSC) में बहुत सारे डिजिटल काम एक ही जगह पर हो जाते हैं। किसी के खाते में पैसे जमा करना या खाते से पैसे निकालना हो या आनलाइन कोई भी प्रमाणपत्र बनवाना हो तो कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके जरिए युवा गांव में ही आय का साधन विकसित कर सकते हैं। साथ ही दूसरे को रोजगार भी दे सकते हैं।

Exit mobile version