Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ ED से जांच की सिफारिश

अतीक अहमद atiq Ahmed

atiq Ahmed

 

प्रयागराज। योगी सरकार माफिया डॉन पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। प्रदेश सरकार ने अतीक अहमद के खिलाफ अब ईडी से जांच कराए जाने की सिफारिश की है।

प्रयागराज पुलिस ने कहा कि अतीक और उसके परिवार ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर अरबों की चल -अचल सम्पत्तियां दूसरे राज्यों में अर्जित की हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब आधा दर्जन कंपनियां कागजों पर चल रही हैं, जबकि 10 ऐसी बेनामी रियल स्टेट कंपनियां है, जिनमें अतीक के परिवार का पैसा लगा हुआ है।

इसलिए अतीक से जुड़े आर्थिक मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से कराया जाना ज़रूरी हो गया है। उम्मीद है कि अतीक अगले 10 दिनों में अतीक से जुड़े मामलों की जांच ईडी से कराए जाने की सिफारिश को मंजूरी मिल सकती है।

ईडी जांच के अलावा ज्वाइंट एसआईटी का गठन

ईडी जांच के अलावा प्रयागराज के सरकारी अमले ने अतीक से जुड़े मामलों की जांच के लिए अलग अलग विभागों की एक ज्वाइंट एसआईटी का गठन कर दिया है। इस एसआईटी में पुलिस और प्रशासन के साथ ही राजस्व, विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को रखा गया है।

एशियाई खेलों के पदक विजेता धावक सुच्चा सिंह कोविड-19 से उबरे

इस एसआईटी का गठन प्रयागराज रेंज के आईजी पुलिस कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर किया गया है। कई विभागों की ज्वाइंट एसआईटी गठित होने से विभागों में आपसी तालमेल बना रहेगा। जांच में तेजी आएगी और साथ ही आरोपों को सबूतों व गवाहों की बुनियाद पर कानूनी मजबूती दी जा सकेगी। प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने ईडी जांच की सिफारिश किये जाने की पुष्टि की है।

अवैध सम्पत्तियां होगी जब्त

प्रयागराज रेंज के आईजी पुलिस केपी सिंह ने बताया​ कि अतीक के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच जल्द पूरी किये जाने की नीयत से गुजरात जेल के अफसरों से संपर्क किया जा रहा है। जेल अफसरों से तमाम मुकदमों में अतीक का बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराए जाने की अनुमति मांगी जाएगी। अगर किन्ही वजहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये बयान दर्ज नहीं होता तो पुलिस अफसरों की ऐसी टीम भेजी जाएगी, जो सभी मामलों में बाहुबली का बयान दर्ज कर सके।

इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रैंचाइजी आज यूएई रवाना होने के लिए तैयार

इतना ही नहीं अतीक की लग्जरी गाड़ियों पर भी प्रशासन की नज़र है। इनका ब्यौरा जुटाकर ज़रुरत पड़ने पर इन्हे सीज कराए जाने की भी तैयारी है। सरकारी अमला इसके साथ ही अतीक गैंग के सदस्यों की मानीटरिंग कर रहा है। अतीक पर शिकंजा कसने के साथ ही उसके गैंग के सदस्यों की अवैध सम्पत्तियों को भी जब्त किया जाएगा।

Exit mobile version