Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार ने किए में 17 IAS और 15 PCS अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार रात 17 आईएएस और 15 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। महेंद्र कुमार को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर, अश्वनी पांडे को सीडीओ बलिया, अमित आसरी को सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स को सीडीओ सुल्तानपुर, श्रीमती अंकुर लाठर को सीडीओ अमेठी बनाया गया है।

इसके अलावा अन्नपूर्ण गर्ग को सीडीओ अम्बेडकरनगर, अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना को सीडीओ बहराइच, इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर, मथूं कुमार स्वामी को विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, गूराला श्री निवास लू को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है।

पं बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन, पार्टी में शोक की लहर

मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपड़न एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर, अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस अफसरों में मंजु लता को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल, विश्राम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक कौशांबी, नीता यादव को चीफ रेवेन्यू अफसर, अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार, अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्विद्यालय, नरेंद्र सिंह द्वितीय को संयुक्त सचिव होम गार्ड विभाग बनाया गया है।

नाजीरिया में बंदूकधारियों ने कोगी प्रांत में एक समुदाय पर हमला कर 14 लोगों की हत्या

इसके अलावा अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, हरीओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, प्रभुनाथ को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है।

बदरी नाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल, शिवेंद्र कुमार सिंह को अपर निबंधक ( बैंकिंग) सहकारिता विभाग और रमेश प्रसाद मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

Exit mobile version