Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार को महिला अपराध के आंकड़े छिपाना महंगा पड़ेगा : प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP assembly election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि यूपी में महिला अपराध की बढ़ती घटनाये चिंता का विषय है। इस मामले में आंकड़े छिपाने वाली सरकार को अपना चेहरा छिपाना मुश्किल हो जायेगा।

श्रीमती वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि लखीमपुर में पिछले 20 दिनों के भीतर तीसरी घटना है। तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या। कौशांबी में भी रेप के बाद हत्या। अयोध्या में बस में रेप। महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं और यूपी सरकार आंकड़ें छिपा रही है। यही गति रही तो सरकार को अपना चेहरा छिपाना मुश्किल हो जाएगा। पूरा जंगलराज बना दिया है।

कंगना रानौत की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र के गृहमंत्री कार्रवाई की बात कही

इससे पहले कांग्रेसी नेता ने एसएससी सीजीएल परीक्षाओं को लेकर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुये उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि 2017 में एसएससी सीजीएल की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुयी है जबकि 2018 में सीजीएल परीक्षा का परिणाम नहीं आया है। 2019 सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई वहीं 2020 एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया कि भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं। परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं। रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं।

Exit mobile version