Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गरीबों को योगी सरकार देगी कोरोना ‘सुरक्षा कवच’, 15 जून से लगेगा टीका

yogi government

yogi

योगी सरकार गरीब तबके के लोगों को कोरोना ‘सुरक्षा कवच’ प्रदान करने के लिए 15 जून से सभी जिलों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टेंपो रिक्शाचालक, ठेले, खोमचे, रेहड़ी, पटरी व्यवसाई समेत तमाम गरीब तबके के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल टी फॉर्मूले का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में रविवार को नए संक्रमण का आंकड़ा 2000 से नीचे रहा। जिसके बाद सरकार ने उन 55 जिलों में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है जहां एक्टिव केस के आंकड़े 600 से कम है।

इसके अलावा सरकार की मंशा टीकाकरण अभियान को और रफ्तार देने की है। सरकार ने जून माह में एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उन गरीब तबके के लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया है जो अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं।

कल्याण सिंह के खास BJP विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन

सरकार इसके लिए 15 जून से सभी 75 जिलों में अभियान चलाएगी। इसमें दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो,टेंपो रिक्शाचालक, ठेले, खोमचे, रेहड़ी,पटरी व्यवसाई समेत तमाम लोगों को टीका लगवाने के लिए टीम उन तक पहुंचेगी। सरकार की मंशा यही है कि कोई भी व्यक्ति टीका के सुरक्षा कवच से अछूता न रहे।

गौरतलब है कि योगी सरकार 1 जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सभी 75 ज़िलों में टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके बाद गरीब तबके को कोरोना से सुरक्षा कवच देने के लिए 15 जून से विशेष अभियान के करिए वैक्सिनेट करवाया जाएगा।

Exit mobile version