Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिर लौटेगी रौनक, योगी सरकार देगी अनुदान

Single Screen Cinema

Single Screen Cinema

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बंद सिनेमाघरों (Cinema Halls) में फिर रौनक लौटेगी। सीएम योगी (CM Yogi) ने बंद सिनेमाघरों के पुनर्संचालन, मल्टीप्लेक्स विहीन जिलों में मल्टीप्लेक्स निर्माण और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण के लिए अनुदान योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बृहस्पतिवार को राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आम जनता के मनोरंजन के प्रमुख साधनों में सिनेमा की बड़ी भूमिका है। नए दौर में बदलती तकनीक के साथ प्रदेश में सिंगल स्क्रीन वाले पुराने सिनेमाघर (Cinema Halls) या तो बंद हो गए हैं अथवा उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे सिनेमाघरों को दोबारा जीवित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना लाई जानी चाहिए। निवेश और रोजगार सृजन की दृष्टि से भी यह उपयोगी होगा।

उन्होंने (CM Yogi) कहा कि योजना ऐसी हो जिससे कि बंद अथवा संचालित सिनेमाघरों के स्थान पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व कम क्षमता के सिनेमाघरों (Cinema Halls) का निर्माण, बंद सिनेमाघरों को उसी स्थिति में पुनः संचालित करने को प्रोत्साहन मिले। सिनेमाघरों के लिए निर्धारित न्यूनतम सीटों की संख्या की शर्त में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए रियायत दी जानी चाहिए।

सीएम योगी का बड़ा फैसला, कांवड़ रूटों पर दुकानों पर लिखने होंगे मालिकों के नाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 39 जिलों में मल्टीप्लेक्स नहीं हैं जबकि 10 जिले ऐसे भी हैं जहां कोई सिंगल स्क्रीन अथवा मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर (Cinema Halls) नहीं है। नई योजना में ऐसे प्रावधान रखें कि मल्टीप्लेक्स निर्माण के लिए भी निवेशक प्रोत्साहित हों। निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों की तरह सरकार इन्हें भी अनुदान देगी। जिन जिलों में पहले से मल्टीप्लेक्स हैं, यदि वहां नए मल्टीप्लेक्स के इच्छुक निवेशक आते हैं तो उनके लिए भी अनुदान का प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग को संबंधित सेक्टर के निवेशकों तथा अन्य स्टेक होल्डरों से संवाद करते हुए जल्द योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version