लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रथम वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, महेश कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होकर सुशांत सिंह राजपूत ने गाया था भजन
प्रदेश मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पाण्डेय, आईजी रैंक लखनऊ सुश्री लक्ष्मी सिंह, थल सेना एवं वायु सेना के अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मारूख मिर्जा, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह एवं कुलसचिव अमित कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वालों में शामिल थे।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी से मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने शिष्टाचार भेंट की और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदया के प्रथम वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिंब’ का लोकार्पण भी किया गया। pic.twitter.com/sU9kH9E1O7
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 15, 2020
माही ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान,खेलते रहेंगे IPL
इससे पूर्व आज प्रातः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया।