Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी बोले- महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर हो सख्त कार्रवाई

लव जिहाद पर सीएम योगी की चेतावनी CM Yogi's warning on love jihad

लव जिहाद पर सीएम योगी की चेतावनी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में एवं नाबालिग बच्चों के प्रकरणों को पॉक्सो कोर्ट में अभियोजित कराया जाएगा। बुधवार को योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित परिवार को तत्काल अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जाए। अभियोजन की पैरवी प्रभावी हो, ताकि दोषियों को शीघ्र दंड मिले।

योगी ने आगरा, चित्रकूट एवं प्रतापगढ़ की घटनाओं के संबंध में ज़िला प्रशासन को त्वरित प्रभावी व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौका मुआयना करें। जांच संबंधी कार्रवाई समय से पूरी करें और पीड़ित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत कार्य कर रहे हैं।बता दें कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सम्मान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संजीदा हैं। सीएम योगी ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र तक चलाए जाने वाले ‘मिशन शक्ति’ अभियान की अब प्रतिदिन समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का विस्तार वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाए। साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी इसकी मानीटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समीक्षा की जााए। उन्होंने सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना तथा एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता को और बढ़ाने के भी कड़े निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस कुछ रोगियों में सुनने की क्षमता कर रहा पूरी तरह से खत्म

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में छेड़खानी से तंग छात्रा ने आत्‍महत्‍या कर लिया था। इस मामले में मंगलवार की रात में आइजी भी बाघराय थाना के उस गांव में पहुंचे। पुलिस ने घटना में शामिल गुड्डू सिंह को देर रात हिरासत में ले लिया है। चित्रकूट में सामूहिक दुष्कर्म से आहत किशोरी ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली। किशोरी की मां का आरोप है कि पांच दिन पहले गांव के तीन युवकों ने घर से अगवा करके जंगल ले जाकर बेटी से दुष्कर्म किया था।

मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर पहले बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त संग किया गैंगरेप

पुलिस ने तीनों आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रात में ही आइजी और कमिश्न ने दौरा करके हालात का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आगरा में 16 वर्षीय किशोरी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। स्वजनों ने आरोपित की पकड़कर पिटाई भी की है। आरोपित के स्वजन पीड़ित परिवार पर थाने में समझौते को दबाव बना रहे हैं। वे डेढ़ लाख रुपये लेकर समझौता करने की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version