प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atiq) के चकिया स्थित आवास पर बने अवैध बाउंड्री वाल को सोमवार की शाम योगी सरकर के बुलडोजर (bulldozer) ने जमीदोज कर दिया। योगी सरकार के दोबरा आने पर अवैध कब्जों एवं निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकारण ने तेज कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए प्रयागराज विकास प्रधाधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि माफिया अतीक के चकिया स्थित आवास की बाउण्ड्री वाल अवैध रूप से निर्माण कराया गया था। जिसका विकास प्राधिकारण से काई मैप नहीं पास कराया गया था।
इनके खिलाफ इससे पूर्व भी कार्रवाई की गई थी। अवैध बाउण्ड्रीवाल को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया। धूमनगंज के भीटी गांव में स्थित करोड़ो की जमीन पर वगैर मानचित्र पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। जो पूरी तरह से अवैध है। योगी सरकार का सख्त निर्देश है कि अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाने के बाद, विकास प्राधिकरण कॉलोनी तैयार करके गरीबों को बसाया जाये।
बाहुबली अतीक के बेटे समेत अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
भूमाफिया ऑपरेशन के तहत इस तरह का चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा। जहां भी जांच के दौरान अवैध कब्जा होगा, उसे मुक्त कराया जाएगा।