बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 130वीं जयंती पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भारतीय संविधान के निर्माण में डाॅ. आंबेडकर जी के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।
महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन।
आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
योगी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर पर ही रहें। घर में ही रहकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंन कहा कि बाबा साहेब वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लड़ते रहे। उन्होंने संविधान में अनेक प्रावधान किए।
डॉ आंबेडकर की 130वीं जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसााद मौर्य ने कहा कि सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले महान समाज सुधारक एवं भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि संघर्ष की प्रतिमूर्ति बाबा साहेब एक श्रेष्ठ शिक्षाविद, महान समाज सुधारक, महामानव थे।