गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई गयी। कृष्ण जन्मोत्सव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने टिवीटर और फेसबुक से पूजा की फोटो साझा देशवासियों को प्रभु अवतरण की सभी को बधाई-मंगलकामनाएं देते हुए लिखा, श्री बांके बिहारी जी का पावन अवतरण पर्व ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ आप सभी के जीवन को सफलता एवं समृद्धि से अभिसिंचित करे।
सूबे के मुखिया और पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की पर मंदिर परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार को मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने अखण्ड हरि-संकीर्तन शुरू कराया था।
मंदिर परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार अपराह्न 4 बजे से श्री हरिनाम संर्कीतन शुरू हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रीराधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने अखण्ड हरि-संकीर्तन शुरू कराया।
जन्माष्टमी का व्रत करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
गोरखनाथ मंदिर में इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राधा कृष्ण दरबार में अखंड संकीर्तन हुआ है।
संकीर्तन की शुरुआत मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने पूरे विधि विधान से शुरू कराई थी। संकीर्तन पूजा में शारीरिक दूरी को ध्यान रखते हुए मंदिर के पुजारी मानिकनाथ, गौतम पाठक, दर्शन श्रीवास्तव,ओपी दुबे,वेदजी,ऋषिलाल,नवरंग सिंह मौजूद रहें। राकेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मंगल गीतों को प्रस्तुत भी की है।
आनंदै आनंद बढ्यौ अति।
देवनि दिवि दुंदुभी बजाई,
सुनि मथुरा प्रगटे जादवपति।
बरषत सुमन सुदेस सूर सुर,
जय-जयकार करत,मानत रति।श्री बांके बिहारी जी का पावन अवतरण पर्व ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ आप सभी के जीवन को सफलता एवं समृद्धि से अभिसिंचित करे।
प्रभु अवतरण की सभी को बधाई-मंगलकामनाएं! pic.twitter.com/eBvoT6rI7S
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 11, 2020
योगी ने कृष्ण को झूला झुलाया
गोरक्षपिठाधीश्वर मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ रात के 12 बजे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मंगल ध्वनि,सोहर और भजन के बीच भगवान श्री कृष्ण को गर्भगृह से प्रार्थना मंडप तक लाकर झूला झुलाया। अंत में धनिया,चीनी और मेवे से बना विशेष प्रसाद श्रद्धालुओं में बाटा गया।