आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें काम के अलावा किसी भी चीज की सुध नहीं होती है। कई बार जल्दबाजी में हम वो काम कर देते हैं, जिसको लेकर बाद में हमारा मजाक उड़ाया जाता है। यही नहीं, जब भी हम ऑफिस के लिए जल्दबाजी में तैयार होते हैं तो कई बार उल्टे कपड़े (Clothes) पहन लेते हैं, जिसकी वजह से हम हंसी के पात्र बन जाते हैं, लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कभी-कभी जाने-अनजाने में हुए गलत कामों से शुभ फल मिलते हैं। माना जाता है कि उल्टे कपड़े पहनना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है।
इन बातों की कोई वैज्ञानिक मान्यता नहीं है, लेकिन समाज में यह चीजें काफी मानी जाती है। जब भी कोई व्यक्ति अनजाने में उल्टे कपड़े (Clothes) पहन लेता है तो ऐसा कहा जाता है कि घर में शुभ समाचार आने वाला है। हालांकि, यह सब चीजें केवल बड़े-बुजुर्गों तक ही सीमित रही हैं। शास्त्र या धर्म में ऐसी किसी भी मान्यता का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
गलती से उल्टे कपड़े (Clothes) पहनने क्यों होता है शुभ?
माना जाता है कि अगर आप किसी जरूरी काम के लिए निकल रहे हो और उस दौरान अनजाने में उल्टे कपड़े पहन लिए हो तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपका वह काम जरूर सफल होगा।
परेशानी से मिलती है मुक्ति
कई बार तनाव या परेशानी के कारण दिमाग में कई चीजें चल रही होती हैं और किसी भी काम में हमारा ध्यान नहीं लगता है। ऐसे में हम उल्टे कपड़े पहन लेते हैं। यह इस बात का संकेत होता है कि आप जिस परेशानी से जूझ रहे हैं, उससे आपको जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है और आपका जीवन बेहतर होने वाला है।
बुरी नजर से मिलती है मुक्ति
यह भी मान्यता है कि अगर किसी भी बच्चे को बुरी नजर लगती है तो शनिवार को उसे जानबूझकर उल्टे कपड़े पहनाना चाहिए। यह नजर को उल्टा कर देता है और बच्चे को इससे मुक्ति भी मिल जाती है।
ये हैं अशुभ संकेत
इस बात का खास ध्यान रखें कि जानबूझकर उल्टे कपड़े पहनना अशुभ संकेत माना जाता है।
रात को सोने से पहले भी उल्टे कपड़े पहनना अशुभ होता है। यह आने वाले भविष्य में कुछ बुरा होने का संकेत देता है।