कोरोना से बचने के लिए छोटे बच्चे ने अपने डॉगी के साथ खेला बेसबॉल…
लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में एक से छोटे बच्चे ने बेसबॉल खेलने के लिए जिस तकनीक को अपनाया है। वह बेहद हास्यास्पद है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक नन्हा बच्चा अपने डॉगी के साथ बेसबॉल खेल रहा है। इससे पहले वह बच्चा इस सोच में डूबा था कि उसके कोई दोस्त नहीं हैं, जिनके साथ वह बेसबॉल खेल सके। खासकर कोरोना वायरस महामारी के चलते बच्चे इनडोर गेम खेलते हैं, लेकिन नन्हे उस्ताद को आउटडोर खेलने की इच्छा थी। वह काफी देर तक सोचता रहा।
Friends 💕https://t.co/BXa65xPtL4 for credits. pic.twitter.com/UNkVNRuafj
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 18, 2020
तभी उसके घरवाले ने उसे तरकीब बतलाया कि तुम अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ भी बेसबॉल खेल सकते हो। उस समय डॉगी ने भी अपनी दुम हिलाकर सहमति जताई कि वह तैयार है। इसके बाद डॉगी ने खड़े होकर थोड़ी एक्सरसाइज की। साथ ही वार्मअप किया। मानो वह कहना चाह रहा था कि चल छोटे, आज दो दो हाथ हो जाए। इसके बाद दोनों बेसबॉल के लिए मैदान पर पहुंचता है और फिर बेसबॉल खेला जाता है।
इस दौरान नन्हा बच्चा बैट से बॉल को हिट करता है, तो डॉगी बॉल लेकर आता है। जब एक शॉट के बाद डॉगी बॉल लेकर आता है, तो नन्हा बच्चा दूसरे हिट के लिए जाता है। उस समय वह बॉल को हिट करने के क्रम में लड़खड़ाकर खुद गिर जाता है। तभी डॉगी बुदबुदाता है। छोटे, संभलकर।