Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकान में बैठे युवक और युवती को भीड़ ने पीटा, तीन को जेल

beaten

उत्तर प्रदेश में बरेली के दुबरेली ग्रामीण क्षेत्र में दर्जी की दुकान में बैठे युवक युवती की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। भीड़ में मौजूद युवकों ने युवती के कपड़े फाड़ दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को दुकान में बैठे युवक युवती को भीड़ ने पीट कर चोटिल कर दिया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना की जानकारी हुई इस मामले में युवती के भाई की तरफ से चार लोगों के खिलाफ भादवि 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को मनोज, पंकज, और अजय निवासी रिठौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिज गंज थाना क्षेत्र के द्वारा कस्बे के रहने वाला एक युवक कस्बे के ही रहने वाली एक युवती के साथ दुकान के अंदर बैठा हुआ था।

लापता हुई दो बच्चियां होटल से सकुशल बरामद, पुलिस ने सील किया होटल

दुकान का आधा शटर बंद होने पर लोगों को अश्लील हरकत किये जाने का शक हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठी हो गई कुछ देर बाद भीड़ दुकान के अंदर घुस गई और युवती को पीटना शुरू कर दिया किसी तरह जान बचाकर दुकान के बाहर निकली तो भीड़ ने दूकान को घेर कर हमला कर दिया।

इस पूरे मामले को वहां मौजूद लोगों ने वीडिओ भी बना ली। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई इस मामले में युवती के भाई की ओर से और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version