भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के भारौली तिराहे पर आज सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot) कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 वर्षीय लव सिंह तोमर को सुबह एक युवक ने फोन कर भारौली तिराहे पर बुलाया। लव सिंह मोटर साइकिल से वहां पहुंचा, तभी लक्जरी वाहन से चार लोग आए और गाड़ी से उतरकर लव सिंह से विवाद करने लगे।
आरोपियों ने लव सिंह की मारपीट की और इसके बाद एक युवक ने गाड़ी से बंदूक निकाली और गोली (Shot) मार दी। लव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।