Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रचार करने पहुंचे कन्हैया कुमार पर युवक ने फेंका एसिड, लगाए मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कन्हैया कुमार के विरोध में नारेबारी करते हुए एक युवक ने उन पर एसिड फेंक दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने के प्रयास में कई कार्यकर्ता झुलस गए। इस घटना से पीसीसी में भगदड़ मच गई।

वहीं, आरोपित युवक पुलिस ने दबोच लिया। जबिक घायलों को अस्पताल भेज गया है। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कन्हैया कुमार मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर केमिकल फेंका गया। आरोपी युवक देवांश वाजपेई एनएसयूआइ छात्रों ने पिटाई की। बता दें कि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को भी यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया हुआ है।

कांग्रेस के यूथ लीडर कन्हैया कुमार लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करने पहुंचे थे। वे मंगलवार को लखनऊ की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए हाथ जोड़कर वोट मांगते नजर आए। इस दौरान बातचीत में बताया कि कांग्रेस शुरुआत से ही जनता के साथ रोड पर है बाकी सब वर्चुअल कर रहे हैं।

खुशी दुबे की मां नहीं बहन बनी कांग्रेस की प्रत्याशी, नामांकन के लिए पहुंची कलेक्ट्रेट

कांग्रेस के नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा, कुछ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं, क्योंकि वह पुराने हो रहे हैं। अब कांग्रेस नई हो रही है। हम जैसे लोग आगे आ रहे है। कांग्रेस इस बार दिखा देखी और मोदी योगी को उखाड़ फेंकेगी।

कन्हैया कुमार ने कहा, जनता का जो भी आशीर्वाद होगा वो मंजूर होगा। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में यह चुनाव अब बड़ा होने जा रहा है। उन्होंने कहा, हाथरस, लखमीपुर, उन्नाव का कांड हुआ तबसे कांग्रेस सड़क पर है। जो देश बनाए ही नहीं वह देश बेच रहे हैं, कांग्रेस ने देश बनाया है इसलिए कांग्रेस बचा रही है।

Exit mobile version