सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर सगे भाई ने छोटे भाई प्रदीप (20) पुत्र रामजियावन की पीट-पीटकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष संदीप राय पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर मामले की जांच पड़ताल मे जुटे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच विवाद के बाद पटरे से लड़ाई हुई थी। मुकदमा दर्ज करने की विधिक कार्रवाई चल रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।