Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के इन बैंकों में सबसे ज़्यादा सुरक्षित है आपका पैसा, देखें पूरी लिस्ट

Banks

Banks

आज के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसका बैंक (Bank) में अकाउंट न हो। नौकरीपेशा लोगों के पास सैलरी अकाउंट है तो घरेलू लोगों के पास सेविंग अकाउंट है। सभी अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों (Banks) में जमा करते हैं ताकि समय पर यह पैसा काम आएगा। लेकिन कभी-कभी होता ऐसा है कि बैंक ही डूब जाता है। ऐसे में जमाकर्ता की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनका पैसा डूब जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की है। जिसमे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा।

ये हैं सबसे सेफ बैंक (Banks) 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी साल की शुरूआत में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक 2022 के नाम से एक सूची जारी की है यानी कि घरेलू सिस्टम के लिए अहम बैंक हैं। इस लिस्ट में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं।

JDU के अध्यक्ष बने नीतीश कुमार, ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

आरबीआई द्वारा जारी सबसे सुरक्षित बैंकों (Banks) की सूची में एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल हैं। इसमें पब्लिक सेक्टर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के 2 बैंक इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम शामिल हैं।

2024 में पूरे 81 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई ने नए साल में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। उसमें पूरे साल में कुल 81 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें से किसी दिन कुछ विशेष राज्यों में ही बैंकों में ताला लगा रहेगा, बाकि जगह बैंक में कार्य सुचारू रूप से चालू रहेंगे। RBI ने छुट्टियों की लिस्ट शनिवार और रविवार के अलावा त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जारी की है।

Exit mobile version