फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी की आपत्तिजनक तस्वीर व अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में गिरफ्तार आदर्श चौबे के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के अनुसार 18 जून को रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा के रहने वाले आदर्श चौबे उर्फ छोटू चौबे पुत्र स्व. दिनेश चौबे ने अपनी फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अश्लील फोटो लगाया। जिसके साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखा। इसके प्रति लोगों में काफी आक्रोश था, जिसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई। प्रकरण की जांच करने पर युवक द्वारा पोस्ट की गई बातें सत्य पायी गईं।
इस संबंध में आरोपित युवक के विरुद्ध धारा 504, 505 आईपीसी व धारा 67 आईटीएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा. विपिन ताडा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर को आदर्श चौबे उर्फ छोटू चौबे निवासी चौबे छपरा थाना रेवती को गंगा पाण्डेय का टोला चट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया।