देवरिया। प्रेमी ने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिया, जिससे उसकी शादी टूट गई। महुआडी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार (arrested) कर चालान कर आज न्यायालय भेज दिया।
महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग उसी गांव के एक युवक से चल रहा था। युवती के साथ युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। युवती की शादी तय होने पर युवक ने युवती की अश्लील वीडियो और फोटो उसके होने वाले पति के पास भेज दिया।
इसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसे लेकर चार दिनों पूर्व लड़की के परिजनों ने महुआडीह थाने में पुलिस को सूचना दी।
महुआडीह पुलिस ने मामले में बलराम पासवान पुत्र दीना नाथ पासवान के विरुद्ध धारा 376, 504, 506, 352, आइपीसी व 67 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में आरोपित को आज गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेज दिया।