हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में फैक्ट्री एरिया के पास कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के पचखुरा महान निवासी राहुल (26) पुत्र महेश्वरीदीन कुटार अज्ञात कारणों के चलते कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली किसी ट्रेन के सामने दोपहर बाद कूदकर जान दे दी।
खेतों में काम करने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शव के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। मृतक के भाई रवि कुमार को सूचना दी गई। जिस पर उसने परिजनों को शीघ्र पहुंचने की बात बताई।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।