मीरजापुर। मीरजापुर-प्रयागराज बार्डर पर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा गांव में रविवार को एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर छड़गड़ा गांव निवासी छोटेलाल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र श्याम मूरत सिंह ने ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा गांव स्थित अपने खेत में पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रविवार को ही युवक अहमदाबाद गुजरात से घर आया था। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने युवक को फांसी के फंदे पर झुलता देख घटना की जानकारी परिवार को दी। वहीं परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।