चित्रकूट। जनपद के थाना सरधुआ अंतर्गत दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए छात्र सचिन पुत्र कुबेर वर्मा की गाड़ौली गांव के बागे नदी में डूबने से मौत (Drowning) हो गई है। सरधुआ थाने में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ग्रामीणों ने पड़ोसी जिले के बालू घाट पट्टाधारक को घटना का जिम्मेदार बताया है। नियम से बाहर जाकर किए गए पोकलैंड मशीन से अवैध खनन से हुए गढ्ढों को घटना की मूल वजह बताई गई है।
मौके पर पंहुचे सदर विधायक अनिल प्रधान, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा,तहसीलदार संजय अग्रहरि अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण 05 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शांत हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की गहनता से जांच कर रही है।