सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज शहर में तेज रफ्तार बाइक सवार अंसतुलित होकर वाहन समेत फ्लाईओवर (Flyover) से नीचे गिर गया जिससे उसकी मृत्यु (Death) हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मोकरम निवासी रामआसरे का पुत्र दिनेश (26) रविवार शाम मोटरसाइकिल से राबर्ट्सगंज स्थित फ्लाईओवर को पार कर रहा था।
फ्लाईओवर (Flyover) के मोड़ पर वह तेज रफ्तार की वजह से किनारे के रेलिंग से टकरा गया और फ्लाईओवर से निचे बढ़ौली चौराहे पर गिर गया। नीचे गिरने पर युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने फौरन उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।