सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार आटो पलटने (Auto Overturn) से उसमें सवार एक युवक की मृत्यु (Death) हो गई। पुलिस ने बताया की डुमरिया गांव निवासी अमरनाथ का 18वर्षीय पुत्र विशाल ऑटो से घर जा रहा था।
वह ग्राम पंचायत गिरियां मंठहवा के पास मोड़ के पास पहुंचा था तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ऑटो में बैठा विशाल ऑटो के नीचे दब गया। घटना के बाद ऑटो मालिक वीरेंद्र ने चीख-पुकार किया तो आसपास के रहने वाले लोग घटनास्थल पर दौड़े और ऑटो को सीधा किया।
विशाल के सर में काफी चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।