मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी कलां गांव के एक युवक ने बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त (Poisonous) पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के लिए वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जयपट्टीकला गांव निवासी अरविन्द पटेल (44) पुत्र मुलुक सिंह ने बुधवार की रात लगभग आठ बजे जहरीले (Poisonous) पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। परिक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत के बाद रात में ही परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। मृतक को एक पुत्र अर्जुन एवं दो पुत्रियां अनुष्का एवं अनुपमा हैं, जो वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते हैं।
थानाध्यक्ष जमालपुर मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।