फर्रुखाबाद। जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में आयी बाढ़ के गहरे पानी में डूब (Drowning) कर शनिवार को एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सराहा के ग्राम भरेहपुर का निवासी संदेश उम्र करीब 18 वर्ष आज शनिवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे अपने घर से खेतों को देखने के लिए निकला था।
इसी दौरान गांव समीपवर्ती मार्ग पुलिया पर बाढ़ के गहरे पानी मे अचानक पैर फिसलने से संदेश देखते देखते डूब (Drowning) गया। इसके बाद मची चीख पुकार पर ग्रामीणों एवं गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भेजने की कार्रवाई की जा रही है।