Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस कस्टडी से छूटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

suicde

आत्महत्या

खीरी,रायबरेली। उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के किशोर ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। युवक पर औरत को भगाने का आरोप लगा था। जानकारी के मुताबिक बबलू 18 वर्ष पुत्र राम राज निवासी रकमा पुर मजरे आकमपुर जनपद उन्नाव ने रविवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।

बताया जा रहा है ।युवक के ऊपर सेमरी चैकी क्षेत्र के फारम गांव निवासी राम बाबू ने अपनी पत्नी को भगा कर ले जाने की शिकायत सेमरी चैकी में की थी। बबलू के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पुलिस अभिरक्षा में यातना दी गयी जिससे वह अवसाद में चला गया। बीते शनिवार को रात 9 बजे युवक को पुलिस ने पूंछतांछ के बाद छोड़ दिया।

नाबालिग पत्नी ने शादी के बाद ससुराल जाने से किया इंकार, जाने क्या है वजह

अगले ही दिन सुबह युवक ने भोर पहर लगभग 5 बजे आत्म हत्या कर ली। वही बिहार पुलिस के आरक्षी के बयान से भी बिना थाने में सूचना के सेमरी पुलिस युवक को लेकर आई थी। पूरा मामला तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा लेकिन पूरे घटना क्रम में पुलिस का रवैया सन्देह के घेरे में आ रहा है।

आखिर बिना स्थानीय थाने में सूचना दिए युवक को क्यों लाया गया। साथ ही युवक के साथ क्या हुआ जो आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया। थाना प्रभारी खीरों ने बताया युवक को गाँव के प्रधान और स्थानीय थाने को सूचित करके लाया गया था। जिसे पूछतांछ के बाद छोड़ दिया गया था।

पैसे दोगुना करने का लालच देकर करोड़ो रुपए लेकर कंपनी फरार, FIR दर्ज

रास्ते मे रामबाबू और मृतक बबलू से कहा सुनी हुई थी। परिजनों ने बताया जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। जिसके कारण युवक अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या की।

Exit mobile version