उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके में रविवार की शाम एक युवक मेट्रो के सामने कूद गया। इस घटना में युवक का एक पैर कट गया जिसे गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना दिल्ली सीमा के नजदीक कौशांबी मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है।
सत्ता के मामले में कॉंग्रेस मुंगेरी लाल के सपने देख रही है : बंशीधर भगत
पुलिस के मुताबिक घायल युवक का नाम अनुज त्यागी है जो मूल रूप से मेरठ के सरधना इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वह मानसिक तनाव से ग्रस्त था। पुलिस ने युवक के परिवार को सूचित कर दिया है।
फिलहाल युवक का इलाज पास के यशोदा अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल ने बताया कि युवक का एक पैर कटने के साथ ही उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें हैं जिस कारण उसे अभी सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।